मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 24, 2024 10:01 पूर्वाह्न | Coal Block Auction | G Kishan Reddy

printer

महत्वपूर्ण खनिज खंडों की नीलामी के चौथे चरण का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय कोयला और खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी

केंद्रीय कोयला और खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी और कोयला और खनन राज्‍य मंत्री सतीश चंद्र दुबे आज नई दिल्‍ली में महत्वपूर्ण खनिज खंडों की नीलामी के चौथे चरण का उद्घाटन करेंगे। मंत्रालय ने बताया कि इसमें दो अधिसूचित निजी अन्वेषण एजेंसियों को प्रमाण-पत्र दिया जाना भी शामिल है। मंत्रालय ने कहा कि खनिज संसाधनों की निकासी और व्यावहारिक आर्थिक मिश्र धातु तथा धातु में इसे परिवर्तित करने की कुशलता बढ़ाने के लिए अनुदान के अनुमोदन पत्र स्‍टार्टअप्‍स, अनुसंधान और विकास संस्‍थानों को दिए जाएंगे। इस अवसर पर अनुसंधान लाइसेंस धारकों द्वारा अनुसंधान खर्च की आंशिक अदायगी की भी घोषणा की जाएगी।

   

मंत्रालय ने बताया कि महत्वपूर्ण खनिजों की देश के आर्थिक विकास और खनिज सुरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका है। 2023 में खनन तथा खनिज विकास और विनियमन अधिनियम में संशोधन किया गया था। इसके अंतर्गत केंद्र सरकार को 24 महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों की छूट की स्वीकृति देने का अधिकार दिया गया था।