मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 27, 2025 12:32 अपराह्न | Coal | G Kishan Reddy | Mumbai

printer

कल मुंबई में एक रोड शो में भाग लेंगे केन्द्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी

 
 
केन्द्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी कल मुंबई में एक रोड शो में भाग लेंगे। कोयला मंत्रालय द्वारा आयोजित इस रोड शो में कोयला क्षेत्र में निवेश के अवसरों और वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी को प्रदर्शित किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रमुख हितधारकों, उद्योग जगत के लोगों और निवेशकों को एक साथ लाएगा।
 
 
कोयला मंत्रालय के सचिव विक्रम देव दत्त, कोयला मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव रूपिंदर बरार और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
 
 
मुंबई में होने वाला यह आयोजन उद्योग सहयोग और इस क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का हिस्सा है। इसके माध्‍यम से मंत्रालय एक पारदर्शी, निवेशक-अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र बनाना चाहता है।