मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 27, 2025 2:08 अपराह्न | G Kishan Reddy | Ministry of Coal

printer

केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा- मंत्रालय ने पिछले 10 वर्षों में परिवर्तनकारी पहलें कीं

केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा है कि मंत्रालय ने पिछले 10 वर्षों में परिवर्तनकारी पहलें की हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रालय भविष्य के विकास के लिए नए बेंचमार्क स्थापित करते हुए खनन गतिविधियों और खनिज अन्वेषण में महत्वपूर्ण वृद्धि कर रहा है। नई दिल्ली में आज संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री रेड्डी ने कहा कि खनन क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने और व्यापार की सुगमता पर विशेष जोर दिया गया है, खानों और खनिजों के संशोधन अधिनियम, 2023 के माध्‍यम से इस क्षेत्र में कई प्रमुख सुधार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कीमती लिथियम धातु की खोज के लिए भारत ने अजेंटीना के साथ एक महत्‍वपूर्ण समझौते पर भी हस्‍ताक्षर किया है।