मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 25, 2024 9:39 पूर्वाह्न | Coal Block Auction | G Kishan Reddy

printer

केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिज ब्लॉकों की नीलामी के चौथे चरण का शुभारंभ किया

केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के साथ कल नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिज ब्लॉकों की नीलामी के चौथे चरण का शुभारंभ किया। नीलामी में महत्वपूर्ण खनिजों के 21 ब्लॉक शामिल हैं। इनमें से 11 नए ब्लॉक अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री रेड्डी ने बताया कि नई सरकार बनने के 100 दिनों के भीतर तटीय खनिज ब्लॉकों की नीलामी का पहला चरण शुरू किया जाएगा।

 

खान मंत्रालय के अनुसार, इन ब्लॉकों में ग्रेफाइट, ग्लूकोनाइट, फॉस्फोराइट, पोटाश, निकेल, फॉस्फेट और दुर्लभ पृथ्वी तत्व (आरईई) सहित विभिन्न प्रकार के खनिज शामिल हैं।

 

श्री रेड्डी ने कार्यक्रम में दो नई अधिसूचित निजी अन्वेषण एजेंसियों को प्रमाण पत्र भी सौंपे हैं। इस अवसर पर उन्‍होंने अन्वेषण लाइसेंस धारकों के अन्वेषण व्यय की आंशिक प्रतिपूर्ति के लिए एक योजना की भी घोषणा की। इस योजना के तहत 20 करोड़ रुपये की ऊपरी सीमा के अधीन लागत का 50 प्रतिशत तक अन्वेषण व्यय की प्रतिपूर्ति की जाएगी।