मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 12, 2025 1:42 अपराह्न | G Kishan Reddy | visionofAatmanirbharBharat

printer

केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण पर संवाददाता सम्मेलन को किया संबोधित

केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि सरकार देश के सभी 140 करोड़ नागरिकों को साथ लेकर पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सामूहिक लक्ष्य  आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार इस यात्रा में समावेशी प्रगति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। श्री रेड्डी आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

   

श्री रेड्डी ने कहा कि कोयला और खनिज संसाधन घरेलू कोयला उत्पादन बढ़ाने और इस दृष्टिकोण  को पूरा करने में महत्वपूर्ण खनिजों तक पहुंच का विस्तार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से मंत्रालय सुशासन, व्यापार में आसानी और सतत आर्थिक प्रगति के उद्देश्य से निरंतर सुधारों को लागू कर रहा है।

   

उन्‍होंने कहा कि उनका मंत्रालय झारखंड के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय कोयला क्षेत्र में घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

   

कोयला मंत्री ने कोल इंडिया लिमिटेड के कर्मचारियों और खनन श्रमिकों के लिए तीन लाभों की भी घोषणा की, जो इस वर्ष 17 सितंबर, अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस से लागू होंगे। इनमें कोल इंडिया लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक उपक्रमों के सभी कर्मचारियों के लिए एक जैसी वर्दी लागू करना, अनुग्रह राशि को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करना और मौजूदा बीमा कवरेज के अलावा नियमित और संविदा कर्मचारियों के लिए एक करोड़ रुपये और 40 लाख रुपये का अतिरिक्त बीमा कवरेज शामिल है।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला