केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कृषि और कृषि संबंधित क्षेत्र 2047 तक भारत को विकसित बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। नई दिल्ली में कल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 96वें स्थापना और प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर श्री चौहान ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की आत्मा है और किसान इसका आधार। उन्होंने कहा कि किसान और कृषि सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस अवसर पर श्री चौहान ने किसानों के लिए समर्पित कुछ उत्पाद और फसलों की 25 किस्में जारी की।
Site Admin | जुलाई 17, 2024 9:44 पूर्वाह्न | India | Shivraj Singh Chauhan
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- भारत को 2047 तक विकसित बनाने के पीएम नरेंद्र मोदी के संकल्प में कृषि और संबंधित क्षेत्र निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका