केन्द्र सरकार की यूनीफाइड पेंशन स्कीम-यूपीएस आगामी एक अप्रैल 2025 से लागू हो जायेगी। इस क्रम में उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक सचिन्द्र मोहन शर्मा ने इस योजना को कर्मचारियों के हित में बताया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के पास न्यू पेंशन स्कीम या यूनीफाइड पेंशन स्कीम में से किसी एक को चुनने का विकल्प है, लेकिन यूपीएस निश्चित पेंशन की गारंटी देती है। इस स्कीम से 23 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।
अभी सारे कर्मचारी एनपीएस में है जो 2004 के बाद जिन्होंने ज्वाइन किया है तो एक उनको विकल्प मिल रहा है की वह यूपीएस में आ जाए। यूपीएस के पाँच मोटे-मोटे फायदे हैं। एक तो ये है की 50% पेंशन दी जाएगी। जो लास्ट 12 महीने की सैलरी है उसके बेसेस पर यह कैलकुलेट की जाएगी और फैमिली पेंशन भी है जो पेंशन कर्मचारी को मिलती है। यदि डेथ हो जाएगी तो 60 प्रतिशत उसको फैमिली पेंशन दी जाएगी। इसके अलावा जो मिनिमम क्वालीफाइंग सर्विस है वह दस साल है और पच्चीस साल तक दस साल में भी मिनिमम दस हजार की पेशन तो दी ही जाएगी। इसमें जो गर्वमेंट कॉन्ट्रिब्यूशन है वो 14% से बढ़ाकर अब 18.5% कर दिया गया है और इसके अलावा एक लम सम पेमेंट भी दी जाएगी।