मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 21, 2024 4:15 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS | National Child Health Programme

printer

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला हमीरपुर में जन्म से लेकर 18 साल तक के बच्चों की जांच और इलाज मुफ्त में

स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही  योजना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला हमीरपुर में जन्म से लेकर 18 साल तक के बच्चों की जांच और इलाज मुफ्त में किया जाता है इसके तहत नवजात शिशुओं की जांच आयु (0-6 हफ्ते ),  6 हफ्ते से लेकर 6 साल तक के बच्चों की जांच आंगनवाड़ियों में तथा राष्ट्रीय बाल  स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूलों और आशा कार्यकर्ता को शामिल किया जाता है ।

 जिला हमीरपुर में इस कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल  स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम  द्वारा स्कूलों में स्वास्थ्य जाँच के दौरान बच्चों में बीमारियों के लक्षण पाए गए। जिसमें एक बच्चा गाँव टीबरा, तहसील ढटवाल, खण्ड बड़सर हॉस्पिटल में आँखों की जाँच हुई  वहां से उसे जिला प्रारम्भिक हस्तक्षेप केंद्र (DEIC) हमीरपुर भेजा गया वहां पर इसकी एक आँख का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया ।

दूसरा बच्चा गाँव फ्गोटी, खण्ड बड़सर की स्कूल मेंराष्ट्रीय बाल  स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा जाँच की गई  और वहां से उसे जिला प्रारम्भिक हस्तक्षेप केंद्र (DEIC) हमीरपुर भेजा गया और हमीरपुर से उसे (RPGMC) टांडा भेजा  गया और वहां से उसे जाँच के लिए  (IGMC) शिमला भेजा और वहां पर उसका  दिल के छेद का सफलतापूर्वक ऑपरेशन
किया गया ।

तीसरा बच्चा खण्ड गलोड़,  स्कूल झग्रियानी मेंराष्ट्रीय बाल  स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा जाँच की गई वहां सेउसे जिला प्रारम्भिक हस्तक्षेप केंद्र (DEIC) हमीरपुर भेजा गया  यहाँ से उसे जाँच के लिए लिए  ( IGMC) शिमला भेजा और वहां पर उसका  दिल के छेद का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया ।

 चौथा बच्चा गाँव दख्योरा, खण्ड बड़सर में राष्ट्रीय बाल  स्वास्थ्यकार्यक्रम की टीम द्वारा जाँच की गई   वहां से उसे जिला प्रारम्भिक हस्तक्षेप केंद्र (DEIC) हमीरपुर भेजा गया वहां पर इसका भंग तालु का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।

 इन सभी बच्चों  का इलाज सरकारी अस्पताल में मुफ्त  सफलतापूर्वक किया गया  यदि किसी बच्चे को जन्म के समय से कोई दोष (Defect) है तो जिला हमीरपुर में खण्ड स्तर पर और जिला स्तर पर जिला अस्पताल में संपर्क करें और मुफ्त सेवाएं प्राप्त करें ताकि बच्चों का समय पर इलाज हो पाए।