मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 1, 2024 9:24 पूर्वाह्न | Middle East | UNSC

printer

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के देशों ने मध्य पूर्व संघर्ष को रोकने के लिए राजनयिक प्रयासों को बढ़ाने का आह्वान किया

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के देशों ने ईरान की राजधानी तेहरान में हमास प्रमुख इस्माइल हनीयेह की हत्या के बाद मध्य पूर्व संघर्ष को रोकने के लिए राजनयिक प्रयासों को बढ़ाने का आह्वान किया है।

चीन, रूस, अल्जीरिया और अन्य ने हनीयेह की हत्या की निंदा की। वहीं ईरान के संयुक्त राष्ट्र राजदूत ने इसे आतंकवादी कृत्य करार दिया।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने क्षेत्रीय संघर्ष को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक प्रयास करने का आग्रह किया।

कल सुबह हनीयेह की तेहरान में हत्या कर दी गई, जिससे इजराइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की धमकियां मिलीं। इसके बाद बेरूत में हिजबुल्लाह के शीर्ष सैन्य कमांडर फुआद शुक्र की इजरायली हमले में मृत्यु हो गई।