संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरश ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-एआई के लोकतंत्रीकरण का आह्वान किया है। उन्होंने आगाह किया कि एआई की क्षमताओं का केन्द्रीकरण बढ़ने से भू-राजनीतिक विभाजन के गहराने का जोखिम है।
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल विकसित और विकासशील देशों के बीच खाईं को बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि इसे पाटने के लिए किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कुछ कम्पनियां और देश इसमें रिकॉर्ड निवेश करने में आगे निकल रहे हैं, जबकि अधिकतर विकासशील देश इस मामले में पिछड रहे हैं। उन्होंने एक ऐसा एआई निर्मित करने का आह्वान किया, जिसे संपूर्ण मानवता द्वारा और संपूर्ण मानवता के लिए आकार दिया गया हो।
श्री गुतेरश ने एआई का भविष्य निर्धारण करने में संयुक्त राष्ट्र की केन्द्रीय भूमिका निभाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए वैश्विक एआई क्षमता-निर्माण नेटवर्क एक आर्थिक आवश्यकता और नैतिक बाध्यता है।