मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 16, 2025 1:33 अपराह्न | Gaza | Palestinian | UN

printer

संयुक्त राष्ट्र: गाजा में सहायता प्राप्त करने के दौरान लगभग 1,760 फलिस्तीनी मारे गए

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने कहा कि मई के अंत से गाजा में सहायता प्राप्त करने के दौरान लगभग एक हजार सात सौ साठ फलिस्तीनी मारे गए हैं। मृतकों की यह संख्‍या पहले से कई सौ अधिक है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार गाजा मानवतावादी फाउंडेशन स्थलों के आसपास 994 लोग मारे गए और सहायता सामग्री ले जाने वाले काफिलों के मार्गों पर 766 और लोग मारे गए।