संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने कहा कि मई के अंत से गाजा में सहायता प्राप्त करने के दौरान लगभग एक हजार सात सौ साठ फलिस्तीनी मारे गए हैं। मृतकों की यह संख्या पहले से कई सौ अधिक है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार गाजा मानवतावादी फाउंडेशन स्थलों के आसपास 994 लोग मारे गए और सहायता सामग्री ले जाने वाले काफिलों के मार्गों पर 766 और लोग मारे गए।