यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जब तक रोका नहीं जाता, तब तक यूक्रेन युद्ध समाप्त नही होगा। आज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए, उन्होंने देशों से मिलकर काम करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि विश्व मानव इतिहास की सबसे विनाशकारी हथियारों की होड़ से गुज़र रहा है। श्री ज़ेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र की प्रभावशीलता पर सवाल उठाते हुए गाजा, सीरिया और यूक्रेन में युद्धों को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से पर्याप्त समर्थन न मिलने के उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया है।