फ़रवरी 19, 2025 9:00 पूर्वाह्न | Russia | Ukraine | Volodymyr Zelensky

printer

रूस के साथ युद्ध समाप्त करने के लिए किसी भी वार्ता में यूक्रेन को शामिल किया जाए: यूक्रेनी राष्‍ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की

 

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने एक बार फिर कहा है कि रूस के साथ युद्ध समाप्त करने के लिए किसी भी वार्ता में यूक्रेन को शामिल किया जाए। रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए अमरीका और रूस के बीच एक टीम बनाने पर सहमति के बाद श्री जेलेंस्‍की का यह बयान आया है। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में कल अमरीकी और रूसी अधिकारियों के बीच हुई बातचीत में यूक्रेन का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं था। श्री जेलेंस्की ने तुर्किये की यात्रा के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यूक्रेन चाहता है कि उसकी सलाह के बिना कोई भी फैसला न लिया जाय। उन्होंने बताया कि वे सऊदी अरब की यात्रा पर जाने वाले थे लेकिन अब उन्होंने अपनी यह यात्रा 10 मार्च तक स्थगित कर दी है। रियाद में हुई बैठक में पहली बार अमरीकी और रूसी अधिकारियों ने युद्ध रोकने के तौर तरीकों पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की। अमरीकी विदेश विभाग ने बताया कि अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यूक्रेन में युद्ध को जल्द से जल्द समाप्त करने के लिये काम शुरू करने के लिए संबंधित उच्च-स्तरीय टीमों को नियुक्त करने पर सहमति व्यक्त की है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला