अमरीका के उत्तर मध्य भाग में आई बाढ़ से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। पिछले सप्ताह से हो रही तेज बारिश के कारण पूर्वी नेब्रास्का, दक्षिणी डकोटा, आयोवा और मिनेसोटा क्षेत्र के कई हिस्सों में बाढ़ के कारण जल-जमाव हो गया है।
बाढ़ के कारण क्षेत्र की कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस सप्ताह के अंत तक बाढ़ की स्थिति बनी रहने की आशंका है। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया कि इन क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है तथा बचाव कार्य जारी है।