प्रधानमंत्री गति शक्ति अभियान के अंतर्गत आज पटना में पूर्वी जोन के लिए जिला स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई है। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्य़शाला में बिहार के अलावा झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल , उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 44 क्षेत्रों के जिलाधिकारी और अधिकारी भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि निचले स्तर पर विकास को गति देने के लिए पीएम गति शक्ति अभियान काफी महत्वपूर्ण है। यह विपरीत परिस्थितियों में कैसे काम करता है इसका लाभ हमने कोविड के दौरा में देखा है।
वहीं, उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग ( डीपीआईआईआईटी) के निदेशक राकेश कुमार मीणा ने कहा कि 2047 तक देश को विकसित बनाने में पीएम गति शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।