मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2024 8:14 पूर्वाह्न | Conference | India-EU | terrorism

printer

दो दिवसीय भारत-यूरोपीय संघ ट्रैक सम्‍मेलन आज से होगा शुरू

दो दिवसीय भारत-यूरोपीय संघ ट्रैक सम्‍मेलन आज नई दिल्‍ली में शुरू होगा। भारत और यूरोपीय संघ ऑनलाईन कट्टरपंथ से उभरते खतरों पर चर्चा करने के लिए क्षेत्रीय सम्‍मेलन की मेजबानी करेंगे। इस सम्‍मेलन में आतंकवाद के ऑनलाईन खतरों से मिलकर निपटने के रास्‍ते तलाशे जायेंगे। यह सम्‍मेलन डिजिटल आतंक के विरुद्ध लड़ाई में अग्रणी दक्षिण एशिया और यूरोप के प्रवर्तन अधिकारियों, शिक्षाविद, नीति निर्माता और विशेषज्ञों को एक मंच प्रदान करेगा। इस सम्‍मेलन का उद्देश्य यूरोपीय संघ की हिंद-प्रशांत रणनीति के साथ क्षेत्र में आतंकवाद निरोधक संवाद और साझेदारी को बढाना है। यह कार्यक्रम भारत तथा यूरोपीय संघ के बीच जारी आतंकवाद निरोधक सम्‍मेलनों की श्रृंख्‍ला का हिस्‍सा है। इसमें ड्रोन आतंकवाद, साईबर सुरक्षा, गलत सूचना और भ्रामक सूचना जैसे मुददों को शामिल किया गया है।