मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पच्चीस माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पच्चीस माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। उनतीस लाख रूपए के इनामी इन माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक और सीआरपीएफ के डीआईजी के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले तीन माओवादियों पर आठ-आठ लाख, एक माओवादी पर तीन लाख और दो एलओएस सदस्यों पर एक-एक लाख रूपए का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि ये सभी माओवादी टेकलु गुड़ेम, मिनपा और गंगालूर में हुई माओवादी घटनाओं में शामिल थे। इन घटनाओं में उनतालीस जवान शहीद हो गए थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सभी आत्मसमर्पित माओवादियों को पच्चीस-पच्चीस हजार रुपए प्रदान किए गए। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला