छत्तीसगढ़ में बीते पच्चीस दिनों में स्वाइन फ्लू से बारह लोगों की मौत हो गई है। वहीं, राज्य के तेईस जिलों में एक सौ इंक्यानवे मरीजों की पहचान की गई है। इनमें से अंठावन मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि चौबीस लोग होम आइसोलेशन में हैं। सबसे ज्यादा तिरसठ मरीज बिलासपुर मेंं मिले हैं, जबकि रायपुर में चौव्वन मरीजों की पहचान की गई है।
इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने विभागीय अमले को हाई अलर्ट पर रहने और प्रत्येक मरीज की पहचान सुनिश्चित कर उपचार करने के निर्देश दिए हैं।
Site Admin | अगस्त 26, 2024 7:18 अपराह्न | Chhattisgarh news | Swine flu | swine flu in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बीते पच्चीस दिनों में स्वाइन फ्लू से बारह लोगों की मौत हो गई
