नवम्बर 12, 2025 7:41 पूर्वाह्न | Azerbaijan | C-130 military cargo | crashes | Georgia | Turkish

printer

तुर्की: सेना का C-130 सैन्य मालवाहक विमान जॉर्जिया में दुर्घटनाग्रस्त

तुर्की सेना का एक C-130 सैन्य मालवाहक विमान कल अज़रबैजान से उड़ान भरने के बाद जॉर्जिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कम से कम 20 लोग सवार थे। हताहतों की संख्या और घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।

तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि विमान में चालक दल सहित 20 तुर्की कर्मी सवार थे। हालांकि मंत्रालय ने अन्य देशों के यात्रियों के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी। इस बीच, स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार विमान में तुर्की और अजरबैजान दोनों देशों के कर्मी सवार थे, लेकिन उनकी संख्या स्‍पष्‍ट नहीं की गई है।

तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त की। तुर्की में अमरीकी राजदूत टॉम बैरक ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि उन्हें इस दुर्घटना से गहरा दुख हुआ है और वाशिंगटन अपने तुर्की सहयोगियों के साथ एकजुटता में खड़ा है।

C-130 हरक्यूलिस चार इंजनों वाला एक मालवाहक, सैन्य और उपकरण वाहक विमान है।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला