मार्च 18, 2025 5:43 अपराह्न

printer

दिल्ली मेट्रो के एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर पर इग्नू स्टेशन साइट पर चौथे चरण के सबसे गहरे भूमिगत खंड पर सुरंग बनाने का काम पूरा

दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने आज एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर पर गोल्डन लाइन के इग्नू स्टेशन साइट पर टनल बोरिंग मशीन की सफलता के साथ चौथे चरण के सबसे गहरे भूमिगत खंड पर सुरंग बनाने का काम पूरा कर लिया है। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा मौजूद रहे। इस उपलब्धि पर मेट्रो को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की 23.6 किलो मीटर लंबी यह परियोजना एयरपोर्ट, अस्पतालों व शिक्षण संस्थानों को जोड़ेगी और ट्रैफिक व प्रदूषण कम करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की डबल इंजन सरकार शहर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।