अगस्त 2, 2024 1:14 अपराह्न | Kushal Bharat Viksit Bharat | MSDE

printer

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा ‘कुशल भारत विकसित भारत’ मिशन के प्रशिक्षुओं और लाभार्थियों को किया गया सम्मानित

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा ‘कुशल भारत विकसित भारत‘ अभियान के अंतर्गत इस मिशन के प्रशिक्षुओं और लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार कौशल विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। 

उन्होंने कहा कि युवाओं में रोजगारपरक योग्यता विकसित करने के लिए इस कार्यक्रम को विद्यालय स्तर पर शामिल किया गया है। श्री जयंत चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने बजट में कौशल विकास से संबंधित विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए 2 लाख 43 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला