प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कल नई दिल्ली में राष्ट्रीय राजमार्ग परियेाजनाओं के शुभारम्भ के कारण राजधानी में यातायात प्रभावित रहेगा। दिल्ली पुलिस के यातायात विभाग के अनुसार टिकरी बॉर्डर-पीरागढ़ी और रोहिणी क्षेत्रों में व्यापक यातायात प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन लागू रहेंगे।
इसके अतिरिक्त भगवान महावीर रोड, बवाना रोड, कंझावला रोड, कंझावला लिंक रोड और बादशा दहिया मार्ग सहित अन्य मार्ग भी प्रभावित रहेंगे। यह प्रतिबंध कल सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक लागू रहेगा। यातायात विभाग ने स्थानीय निवासियों और यात्रियों को इन मार्गों से बचने की सलाह दी है।