वियतनाम में मूसलाधार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण 40 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई। बाढ़ से प्रभावित प्रांतों – खान होआ, डाक लाक और जिया लाई से हज़ारों निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है। उप-प्रधानमंत्री हो क्वोक डुंग ने बाढ़ प्रभावित तीनों प्रांतों से सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को तैनात करने का निर्देश दिया है। बाढ़ से 52 हज़ार से ज़्यादा घर जलमग्न हो गए।