मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 12, 2024 8:31 पूर्वाह्न | narendra modi | SMART INDIA HACKATHON | young innovators | Yuva Shakti

printer

देश के समक्ष आई चुनौतियों पर काबू पाने के उपाय तलाशने की दिशा में आज के युवा स्‍वामित्‍व की भावना विकसित कर रहे हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि सरकार सुधार के जरिए युवाओं रास्‍तें में आने वाली बाधाओं को दूर करके उनकी जिज्ञासा और दृढ़ विश्‍वास को समर्थन दे रही है। स्‍मार्ट इंडिया हैकथॉन के ग्रैंड फिनाले के दौरान नवाचारियों के साथ बातचीत में श्री मोदी ने कहा कि देश के समक्ष आई चुनौतियों पर काबू पाने के उपाय तलाशने की दिशा में आज के युवा स्‍वामित्‍व की भावना विकसित कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि विश्‍व का भविष्‍य ज्ञान और नवाचार से संचालित होने जा रहा है। बदलती परिस्थितियों में भारत के युवा इसकी आशा और आकांक्षा हैं। उन्‍होंने कहा कि विश्‍व यह स्‍वीकार कर रहा है कि भारत के नवाचारी युवा इसकी शक्ति हैं। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं के करियर के हर चरण पर उनके साथ है और उनकी आवश्‍यकताओं के अनुसार काम कर रही है। उन्‍होंने एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में भारत को स्‍थापित करने के लिए उभरते क्षेत्रों पर ध्‍यान केन्द्रित करने के महत्‍व पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल सामग्री सृजन और गेमिंग जैसे क्षेत्र एक दशक पहले अच्‍छी तरह से विकसित नहीं थे, लेकिन अब ये क्षेत्र भारत में तेजी से विकसित हो रहे हैं।

सातवां स्‍मार्ट इंडिया हैकथॉन कल पूरे राष्‍ट्र में एकसाथ 51 केन्‍द्रों पर शुरू हुआ। विद्यार्थी टीम या तो मंत्रालयों, विभागों या उद्योगों द्वारा दी गई समस्‍या अभिव्‍यक्तियों पर काम करेगी, या राष्‍ट्रीय महत्‍व से जुड़े क्षेत्रों के 17 विषयों में से किसी एक पर विद्यार्थी नवाचार श्रेणी में अपने विचारों की अभिव्‍यक्ति जमा करेंगे। ये क्षेत्र हैं- स्‍वास्‍थ्‍य सेवा, आपूर्ति श्रृंखला और लॉजिस्टिक्‍स, स्‍मार्ट प्रौद्योगिकी, विरासत और संस्‍कृति, निरंतरता, शिक्षा और कौशल विकास, जल, कृषि और खाद्य, उभरती प्रौद्योगिकी और आपदा प्रबंधन। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष 54 मंत्रालयों, विभागों, राज्‍य सरकारों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और उद्योगों द्वारा समस्‍याओं से जुडे़ 250 से अधिक वक्‍तव्‍य जमा कराए गए हैं।