प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बिहार के छिहत्तर लाख अठारह हजार सात सौ चौरासी किसानों के बैंक खाते में एक हजार पांच सौ बाईस करोड़ रूपये भेजे गए। कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योजना से किसानों को काफी फायदा हो रहा है। श्री पांडेय ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम में आयोजित एक कार्यक्रम में किसानों को उनके बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि की 18वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की।