मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 18, 2025 6:50 पूर्वाह्न

printer

आज ‘पब्लिक स्पीक’ में होगी ‘वेक्टर जनित रोगों से सुरक्षा’ पर बात

आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, आज रात साढे़ नौ बजे फोन-इन कार्यक्रम पब्लिक स्पीकमें वेक्टर जनित रोगों से सुरक्षाविषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान -एम्स में सामुदायिक चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉ. पुनीत मिश्रा परिचर्चा में शामिल होंगे।

 

 

 

  श्रोता कार्यक्रम के दौरान हमारे स्टूडियो में उपस्थित विशेषज्ञ से वेक्टर जनित रोगों के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में प्रश्न पूछ सकते हैं। प्रश्न पूछने के लिये टेलीफोन नंबर है- 0 1 1 – 2 3 7 1- 7 1 1 7 और 0 1 1 – 2 3 3 1 4 4 4 4 तथा व्हाट्सएप नंबर है – 9 2 8 – 9 0 9 4 0 4 4.  हैशटैग आस्क-ए.आई.आर. के साथ एक्स पर भी सवाल पोस्ट किये जा सकते हैं।