मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 26, 2025 4:25 अपराह्न | ASEAN | e Association of Southeast Asian Nations | Timor-Leste

printer

तिमोर-लेस्ते दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ -आसियान का 11वां सदस्य बना

मलेशिया के कुआलालंपुर में आज 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान तिमोर-लेस्ते दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ -आसियान का 11वां सदस्य बन गया।

तिमोर-लेस्ते की प्रधानमंत्री ज़ानाना गुस्माओ ने आसियान नेताओं के साथ इस समूह में देश के शामिल होने की पुष्टि करने वाले दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर किये। इसके बाद नेताओं ने एक सामूहिक तस्वीर खिंचवाई। 1999 के बाद से यह समूह का पहला विस्तार है।

आसियान की स्थापना 1967 में थाईलैंड के बैंकॉक में हुई थी, जब आसियान के संस्थापक सदस्यों-इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और थाईलैंड ने आसियान घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए थे। ब्रुनेई दारुस्सलाम 1984 में आसियान में शामिल हुआ, उसके बाद 1995 में वियतनाम, 1997 में लाओस और म्यांमार, तथा 1999 में कंबोडिया इसमें शामिल हुए।

मलेशिया, आसियान के अध्यक्ष के रूप में, 26-28 अक्टूबर तक कुआलालंपुर में “समावेशीपन और स्थिरता” विषय पर 47वें आसियान शिखर सम्मेलन और संबंधित सम्मेलनों की मेजबानी कर रहा है।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला