मध्य रेलवे के मुंबई डिवीजन के टिकट परीक्षक रामावतार मीणा ने एक महिला यात्री की जान बचाकर बहादुरी का परिचय दिया है। शुक्रवार को एक ट्रेन के पुणे स्टेशन पहुंचने पर एक महिला यात्री फिसल गई जिससे उनके चलती ट्रेन के नीचे आ जाने का खतरा था। ऐन वक्त पर श्री मीणा ने महिला को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया। मध्य रेलवे ने श्री मीणा के प्रयास को साहसिक बताया है।
Bravery in Action!
On 6th September 2024, Shri Ramavtar Meena, Head TC Mumbai Division, and Shri B.R. Meena, CTI Mumbai, displayed extraordinary courage and presence of mind at Pune Station. Their swift actions saved a passenger’s life, preventing a tragic accident on Platform… pic.twitter.com/2e6AqjfwUD
— Central Railway (@Central_Railway) September 6, 2024