कुवैत में आग लगने की त्रासदीपूर्ण घटना में उत्तर प्रदेश के भी तीन लोगों की जान गई है। राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार इस मामले में विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क बनाए हुए है। उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त ने बताया है कि वाराणसी के प्रवीण माधव सिंह और गोरखपुर के जयराम गुप्ता तथा अंगद गुप्ता की कुवैत के मंगफ शहर में हुए हादसे में मौत हो गई। उन्होंने कहा कि कुवैत में भारतीय दूतावास ने बताया है कि इस हादसे में घायल हुए सभी लोग खतरे से बाहर हैं।
Site Admin | जून 14, 2024 7:54 पूर्वाह्न | Kuwait | Uttar Pradesh
कुवैत आग दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के तीन लोगों की मौत, विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क बनाए हुए है राज्य सरकार
