अयोध्या में तीन दिवसीय दीपोत्सव का आगाज आज से हो गया है। सरयू के विभिन्न घाटों पर 25 लाख से अधिक दीये जलाये जायेंगे। अयोध्या के सभी प्रवेश मार्गो पर विशेषकर रामपथ को फूलों और रंगबिरंगी बिजली की झालरों से सजाया गया है। दीपोत्सव की शुरूआत आज शाम दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ-साथ सरयू आरती, लेजर और ड्रोन शो के प्रदर्शन के साथ हुई। ड्रोन शो में रामायण कालीन चित्रों का प्रदर्शन किया गया।
Site Admin | अक्टूबर 28, 2024 8:30 अपराह्न | AYODHYA DEEPOTSAV
अयोध्या में तीन दिवसीय दीपोत्सव का आगाज आज से; सरयू के विभिन्न घाटों पर 25 लाख से अधिक दीये जलाये जायेंगे
