मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2025 12:04 अपराह्न

printer

मध्य प्रदेश विधानसभा में कल पेश हुए तीन विधेयक, आज हो सकती है चर्चा

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के छठवें दिन कल सदन में तीन विधेयक पेश किए गए। इन विधेयकों पर आज सदन में चर्चा कराई जा सकती है। नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश महानगर क्षेत्र नियोजन और विकास विधेयक 2025 विधेयक पेश किया था। इस विधेयक के तहत भोपाल और इंदौर के मेट्रोपॉलिटन रीजन की सीमाओं को परिभाषित किया गया है।

भोपाल मेट्रोपॉलिटन रीजन में मंडीदीप, रायसेन, औबेदुल्लागंज, सांची, विदिशा, सीहोर, आष्टा, नरसिंहगढ़, और ब्यावरा जैसे क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा। इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन में इंदौर जिले के अलावा देवास, उज्जैन, बड़वाह, धार, सोनकच्छ और शाजापुर जिले के कुछ हिस्से शामिल होंगे। 

 श्रम मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने मध्य प्रदेश कारखाना संशोधन विधेयक 2025 और मध्य प्रदेश दुकान तथा स्थापना संशोधन विधेयक सदन में पेश किए। मध्य प्रदेश कारखाना संशोधन विधेयक-2025 में प्रावधान है कि श्रमिकों की सुरक्षा और मानकों को अद्यतन किया जा सकेगा। जबकि दुकान और स्थापना विधेयक 2025 को व्यापारिक संस्थानों की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए लाया गया है।