मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 24, 2025 5:40 अपराह्न | DaljitSinghChaudhary | NationalUnityDay

printer

इस वर्ष का राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह भव्य और समावेशी होगा: महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी

सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने कहा है कि इस वर्ष का राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह भव्य और समावेशी होगा। उन्‍होंने नई दिल्ली में संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस-2025 का विषय है- विविधता में एकता, सद्भाव और राष्ट्र निर्माण की भावना।

 

श्री चौधरी ने कहा कि इस वर्ष का समारोह सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का प्रतीक है। उन्होंने नागरिकों से इस समारोह में सक्रिय रूप से भाग लेने और देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने का भी आग्रह किया।

 

हर साल 31 अक्‍टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में मनाया जाता है। महानिदेशक ने कहा कि इस कार्यक्रम में बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल भाग लेंगे।

 

उन्होंने कहा कि असम, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, केरल और आंध्र प्रदेश की राज्य पुलिस इकाइयां भी इस समारोह में भाग लेंगी। इसके अलावा सीआरपीएफ वीरता पुरस्कार विजेता और ऑपरेशन सिंदूर के नायकों सहित बीएसएफ वीरता पदक विजेता भी इस समारोह का हिस्सा होंगे।