केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि इस वर्ष का बजट सभी को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसका उद्देश्य देश के लिए अमृत पीढी तैयार करना है। श्री गोयल ने कहा कि इस बजट से भारत में रहने वाले 140 करोड लोगों को लाभ होगा। मुंबई में आज एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बजट से न केवल गरीबों का उत्थान होगा बल्कि किसानों, युवाओं और महिलाओं को भी बहुत फायदा होगा। श्री पीयूष गोयल ने कहा कि महिलाओं को अधिक अवसर मिलेंगें, किसानों की आमदनी बढेगी और कौशल विकास तथा इंटर्नशिप के जरिये 4 करोड युवाओं को भविष्य के लिए तैयार किया जायेगा। इस बजट से लोगों को रोजगार में मदद मिलेगी, कारोबार करना और अधिक सुगम होगा, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को लाभ पहुंचेगा तथा स्टार्ट-अप्स को बढावा मिलेगा। लम्बी अवधि के दृष्टिकोण के बारे में श्री गोयल ने कहा कि लोक लुभावन बजट छोटी अवधि के लिए तो लाभदायक नजर आता है लेकिन एक समय यह हानिकारक ही साबित होता है। उन्होंने कहा कि इसलिए लम्बी अवधि के लक्ष्यों को ध्यान में रखकर बजट तैयार करना हमेशा ही देश के हित में होता है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने कहा कि बजट इस प्रकार तैयार किया जाना चाहिए जिससे कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत रहे क्योंकि मजबूत अर्थव्यवस्था से ही देश विकसित बनता है। विपक्ष द्वारा यह भ्रम फैलाने पर कि इस बजट में केवल दो ही राज्यों को धनराशि दी गयी है, श्री गोयल ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है क्योंकि हर राज्य में बुनियादी ढाचे से जुडी कई परियोजनाएं चल रही हैं और पूर्वोत्तर क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।