जुलाई 21, 2024 1:32 अपराह्न | cyber scam centres | India | Indians rescued | Laos

printer

तेरह भारतीयों लाओस में साइबर घोटाला केन्‍द्रों से निकालकर स्‍वदेश वापसी सुनिश्चित की- भारतीय दूतावास

 

 

लाओस में भारतीय दूतावास ने तेरह भारतीयों को साइबर घोटाला केन्‍द्रों से निकालकर उनकी सुरक्षित स्‍वदेश वापसी सुनिश्चित की है। दूतावास ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में जानकारी दी है कि वह अब तक 518 भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकाल चुका है। इस मामले में सहयोग के लिए दूतावास ने लाओस के अधिकारियों को धन्‍यवाद किया। दूतावास ने लाओस आने वाले भारतीय कामगारों से आग्रह किया है कि वे साइबर ठगों के फर्जी और अवैध नौकरियों के झांसे में आकर अपनी सुरक्षा को जोखिम में न डालें।