दिल्ली सरकार में छह केबिनेट मंत्री होंगे। इनमें प्रवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिन्दर सिंह सिरसा, रविन्द्र इन्द्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह के नाम शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह से पहले पत्रकारों से बातचीत में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है और भाजपा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप दिल्ली में कार्य करेगी।
पार्टी नेता मनजिन्दर सिंह सिरसा ने भी आज शपथ लेने से पहले पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह सभी के लिए दिल्ली को दोबारा समृद्ध बनाने का अवसर है। श्री सिरसा ने कहा कि भाजपा सरकार दिल्ली में भ्रष्टाचार के प्रति कडा रूख अपनाएगी।