आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में आज रात “सबके लिए घर के सपने को साकार करती प्रधानमंत्री आवास योजना” पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। ग्रामीण विकास मंत्रालय में उप महानिदेशक गया प्रसाद तथा आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव कुलदीप नारायण चर्चा में भाग लेंगे।
कार्यक्रम आकाशवाणी के एफएम गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर रात 9:30 बजे से प्रसारित होगा। कार्यक्रम के दौरान श्रोता टेलीफोन नंबर 011-23 42 10 50 और 011-23 31 44 44 पर विषय से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में विशेषज्ञों से प्रश्न पूछ सकते हैं। इसके अलावा वाट्सएप नंबर 92890 94044 पर भी सवाल भेजे जा सकते हैं।
कार्यक्रम हमारी वेबसाइट www.newsonair.gov.in और यू ट्यूब चैनल न्यूज़ ऑन एआईआर ऑफिशियल पर भी उपलब्ध रहेगा।