इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से ईरान के लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि ईरानी शासन ने इस क्षेत्र को अंधेरे और युद्ध में डुबो दिया है। एक्स को पोस्ट किए गए तीन मिनट के वीडियो में उन्होंने कहा कि मध्य-पूर्व में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहांँ इजराइल नहीं पहुंँच सकता है।
श्री नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल अपने देश और अपने लोगों की हर जगह रक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि जब ईरान अंततः कट्टर धर्माधिकारियों के एक छोटे समूह से मुक्त हो जाएगा, तो इज़राइल और ईरान शांतिपूर्वक रहेंगे और पर्यटन और तकनीकी प्रगति से दोनों को लाभ होगा।