देश के पश्चिम तटीय क्षेत्रों में अगले तीन से चार दिनों में तेज बारिश होने की संभावना है। 27 से 30 जून के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भी तेज बारिश होने के आसार हैं। 28 से 30 जून के दौरान पश्चिमोत्तर भारत में बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान उत्तर अरब सागर, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ भागों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल होने की संभावना है। मानसून के उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब और हरियाणा के उत्तरी हिस्सों में भी बढ़ने की संभावना है।
इस बीच पश्चिम राजस्थान के अधिकतर हिस्सों, पंजाब के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान तथा उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों में अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। इन क्षेत्रों में तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है।