दिसम्बर 12, 2025 1:52 अपराह्न | cropproduction | ShivrajSinghChouhan | UnionAgricultureMinister

printer

पिछले 10 वर्षों में देश में फसल उत्पादन में 44 % की वृद्धि हुई है: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

सरकार ने कहा है कि पिछले दस वर्षों में देश में फसल उत्पादन में 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। आज राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह वृद्धि 2014 से 2024 में बीज की नई किस्मों, आधुनिक तकनीकों और बेहतर कृषि पद्धतियों के उपयोग के कारण संभव हुई है।

उन्होंने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र में व्यापक विकास सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों की आय बढ़ाने और समग्र कृषि विकास को गति देने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए छह सूत्री रणनीति लागू की जा रही है।

श्री चौहान ने इस बात पर प्रकाश डाला कि सरकार किसानों को दो लाख करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी प्रदान कर रही है और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत चार लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे किसानों के खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के खातों में एक लाख 90 हजार करोड़ रुपये का मुआवजा जमा किया जा चुका है।

श्री चौहान ने कहा कि पंजाब सरकार ने अभी तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लागू नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यदि यह योजना राज्य में लागू हो जाती, तो पंजाब के किसानों को बाढ़ से हुए व्यापक नुकसान से और अधिक सुरक्षा मिल पाती।