मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ0 मोहन यादव ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के साहेबजादों की वीरता और बलिदान को स्कूली पाठ्यक्रम में सम्मलित किया जाएगा।
वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हमारा समाज बाल दिवस किसी और दिन मनाने की ग़लती करता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 दिसंबर को बाल दिवस मनाने की घोषणा कर इस ग़लती को सुधारा है।