अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट आज से न्यूयॉर्क में शुरू होगा। पुरुष सिंगल्स में, इटली के यानिक सिनर, स्पेन के कार्लोस अल्काराज़, चार बार के चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच और जर्मनी के एलेक्ज़ेंडर ज़ेवरेव अपनी अपनी चुनौती पेश करेंगे।
महिलाओं में, बेलारूस की आर्यना सबालेंका, पोलैंड की इगा स्वियाटेक, अमरीका की कोको गॉफ़ और जेसिका पेगुला, रूस की मीरा एंड्रीवा और कजाकिस्तान की एलेना रयबाकिना मैदान में उतरेंगी।
आज पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में, अमरीका के बेन शेल्टन का सामना पेरू के इग्नासियो बुसे से होगा, जबकि महिला सिंगल्स में ब्रिटेन की एम्मा रादुकानू का मुकाबला जापान की एना शिबाहारा से खेलेंगे। मैच भारतीय समय के अनुसार रात साढ़े आठ बजे से खेला जाएगा।