दिसम्बर 24, 2025 8:03 पूर्वाह्न

printer

संयुक्त राष्ट्र ने कहा बांग्लादेश की अंतरिम सरकार मीडिया और कलात्मक स्वतंत्रता की रक्षा करने में नाकाम

संयुक्त राष्ट्र की विशेष रिपोर्टर आइरीन खान ने कहा है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार मीडिया और कलात्मक स्वतंत्रता की रक्षा करने में नाकाम रही है और दण्ड व्यवस्था ठीक से लागू न होने के कारण ही भीड़ की हिंसा को बढ़ावा मिल रहा है। कल एक बयान में, आईरीन खान ने द डेली स्टार, प्रोथोम आलो और छायानाट सांस्कृतिक केंद्र में आगजनी तथा तोड़-फोड़ तथा न्यू एज के संपादक पर हमले को “बेहद चिंताजनक” बताया। ये हमले 18 दिसंबर को शरीफ उस्मान हादी की दिनदहाड़े हत्या के बाद देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच हुए थे।

 

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि पिछले वर्ष 5 अगस्त को सैकड़ों पत्रकारों को राजनीतिक‍ कारणों से गिरफ्तार किया गया, कई को मनमाने ढंग से हिरासत में लिया गया है और कई की हत्या कर दी गई है। आइरीन खान ने ईशनिंदा के आरोपों में मारे गए हिंदू युवक दीपू चंद्र दास के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की।