मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 12, 2024 8:47 पूर्वाह्न | Gaza Strip | Hamas | Israel | United Nations

printer

संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच तत्काल, बिना शर्त और स्थायी युद्धविराम के प्रस्ताव को लेकर मतदान

संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच तत्काल, बिना शर्त और स्थायी युद्धविराम के प्रस्ताव को लेकर आज मतदान हुआ। इसमें सभी बंधकों को तत्काल रिहा करने की भी मांग की गई है। 193 सदस्यीय विश्व संगठन में युद्धविराम के प्रस्ताव के पक्ष में 158 वोट डले। महासभा के प्रस्ताव बाध्यकारी नहीं होते हैं लेकिन इनका राजनीतिक महत्व होता है, जो युद्ध के बारे में वैश्विक दृष्टिकोण को दर्शाता है। महासभा ने फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी-यूएनआरडब्ल्यूए को भी अपना समर्थन दिया। महासभा ने नए इजरायली कानून का विरोध करते हुए इससे खिलाफ एक प्रस्ताव पेश किया जिसे 159 वोटों से पारित कर दिया गया। इजरायल के इस नये कानून से जनवरी के अंत से इस क्षेत्र में यूएनआरडब्ल्यूए के संचालन पर प्रतिबंध लग जाएगा।