आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में आज “स्वास्थ्य और आरोग्य के लिए योग” विषय पर चर्चा प्रसारित करेगा। योग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरक्षित गोस्वामी और मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के योग थेरेपी विभाग के डॉक्टर ईश्वर एन. आचार्य योग के विभिन्न पहलुओं तथा इसके महत्व और लाभों के बारे में जानकारी देंगे।
श्रोता कार्यक्रम के दौरान टेलीफोन नंबर 011-23421050 और 011-23314444 पर प्रश्न पूछ सकते हैं। इसके अलावा वाट्सएप नंबर 9289094044 पर भी प्रश्न भेजे जा सकते हैं।
कार्यक्रम आकाशवाणी के एफएम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित होगा। यह हमारी वेबसाइट https://www.newsonair.gov.in/ और यू ट्यूब चैनल न्यूज ऑन एआईआर ऑफिशियल पर भी उपलब्ध रहेगा।