मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 10, 2024 10:16 पूर्वाह्न | Cricket | India | Zimbabwe

printer

भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 क्रिकेट श्रृंखला का तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा

भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 क्रिकेट श्रृंखला का तीसरा मुकाबला आज शाम हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेला जाएगा। यह मैच शाम 4:30 बजे से शुरू होगा। पांच मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं। शुभमन गिल के नेतृत्व में भारत की युवा टीम आज का मैच जीतकर श्रृंखला में बढ़त बनाने का प्रयास करेगी।

श्रृंखला के पिछले मैच में अभिषेक शर्मा के शानदार शतक की बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से करारी शिकस्त दी थी। वहीं सबसे पहले मैच में मेजबान टीम से केवल 13 रनों से हुई हार के बाद भारत ने दूसरे मैच में जीत के साथ श्रृंखला में बराबरी कर ली।

इस बीच भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने जिम्बाब्वे क्रिकेट और जिम्बाब्वे पर्यटन के साथ मिलकर भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों और उनके परिवार के लिए कल हरारे में वाइल्ड लाइफ टूर का आयोजन किया। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने इस यात्रा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है।