श्रृंखला के पिछले मैच में अभिषेक शर्मा के शानदार शतक की बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से करारी शिकस्त दी थी। वहीं सबसे पहले मैच में मेजबान टीम से केवल 13 रनों से हुई हार के बाद भारत ने दूसरे मैच में जीत के साथ श्रृंखला में बराबरी कर ली।
इस बीच भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने जिम्बाब्वे क्रिकेट और जिम्बाब्वे पर्यटन के साथ मिलकर भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों और उनके परिवार के लिए कल हरारे में वाइल्ड लाइफ टूर का आयोजन किया। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने इस यात्रा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है।