शेयर बाजार के सूचकांक धातु, ऊर्जा, तेल और गैस क्षेत्रों में तेजी के चलते आज दोपहर के कारोबार में आधा प्रतिशत से अधिक की बढ़त पर कारोबार कर रहे थे। ताजा समाचार मिलने तक 30 शेयरों वाला बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 397 अंक बढ़कर 74,127 पर और राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी 145 अंक बढ़कर 22,482 पर पहुंच गया था। कुछ देर पहले मिड-कैप सूचकांक शून्य दशमलव आठ प्रतिशत और स्मॉल-कैप सूचकांक एक दशमलव सात प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था।