भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगी। यह श्रृंखला का दूसरा मुकाबला है। रविवार को पहले मैच में जीत दर्ज करते हुए भारत ने श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली थी। तीसरा मैच 23 जून को खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के अलावा एक टेस्ट मैच और तीन टी-20 मुकाबले भी होंगे। ये मुकाबले चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे।