राज्‍य तथा केंद्रीय माल एवं सेवाकर संगठन के राष्‍ट्रीय प्रवर्तन प्रमुखों के दूसरे सम्‍मेलन का आयोजन संपन्न  

राज्‍य तथा केंद्रीय माल एवं सेवाकर संगठन के राष्‍ट्रीय प्रवर्तन प्रमुखों के दूसरे सम्‍मेलन का आयोजन नई दिल्‍ली में किया गया। केंद्र और राज्‍य सरकारों द्वारा चलाए जा रहे एक विशेष अभियान के परिदृश्‍य में इस राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का आयोजन फर्जी पंजीकरणों की पहचान और छटनी  करने के लिए किया गया था।

सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए वित्‍त मंत्रालय में राजस्‍व विभाग के सचिव संजय मल्‍होत्रा ने इस विशेष अभियान के दौरान फर्जी पंजीकरण पर ध्‍यान केंद्रित करते हुए केंद्र तथा राज्‍य जीएसटी गठन को प्रोत्‍साहित किया। उन्‍होंने यह भी कहा कि प्रवर्तन गतिविधियों और व्‍यापार की सुगमता के बीच संतुलन महत्‍वपूर्ण है।  

इस सम्‍मेलन में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड-सीबीआईसी के अध्‍यक्ष संजय अग्रवाल ने अपवंचकों से आगे रहने की प्रवर्तन एजेंसियों की आवश्‍यकता पर बल दिया ताकि जीएसटी प्रणाली की शुचिता बनी रह सके।

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला