मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 17, 2024 9:34 पूर्वाह्न | America | India

printer

भारत और अमरीका के बीच आज नई दिल्‍ली में शुरू होगी महत्‍वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी पहल पर दूसरी वार्षिक बैठक

भारत और अमरीका के बीच महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी पहल पर दूसरी वार्षिक बैठक आज नई दिल्‍ली में शुरू होगी। दो दिन की बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों की समीक्षा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि मुख्य रूप से पिछले वर्ष 31 जनवरी को वाशिंगटन में हुई बैठक के दौरान विचार-विमर्श के दायरे में आई सभी परियोजनाओं की व्यापक समीक्षा की जाएगी। इसमें तेजस मार्क-दो लड़ाकू विमानों के लिए जेट इंजन से संबंधित प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण भी शामिल है।
 

श्री डोभाल और श्री सुलिवन द्विपक्षीय रक्षा औद्योगिक सहयोग की नई रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श करेंगे। इसका उद्देश्‍य जेट इंजन और अन्‍य महत्‍वपूर्ण प्रणालियों के संयुक्‍त विकास को बढ़ावा देना है। भारत के साथ समायोजी सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला बनाने के संयुक्‍त उपायों पर भी विचार होने की संभावना है। इसके अलावा अंतरिक्ष सहयोग, क्वांटम कम्प्यूटिंग और आधुनिक दूरसंचार पर भी चर्चा होगी।

 

श्री सुलिवन, उप विदेश मंत्री कर्ट कैंपबेल और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर से भी मिलेंगे।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला