उत्तर प्रदेश के संभल में नवंबर 2024 में हुई हिंसा की जांच कर रहे तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लगभग साढ़े चार सौ पृष्ठों की रिपोर्ट सौंपी। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता वाले न्यायिक आयोग और पैनल के सदस्यों, सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक अरविंद कुमार जैन और पूर्व आईएएस अमित मोहन प्रसाद ने मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंपी। पिछले साल संभल में शाही जामा मस्जिद के पास हुई हिंसा में कई लोगों की जान चली गई थी। प्रधान गृह सचिव संजय प्रसाद ने कहा है कि रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Site Admin | अगस्त 28, 2025 9:09 अपराह्न
संभल हिंसा की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी गई
